सामग्री पर जाएँ

फिल्म

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

फिल्म संज्ञा पुं॰ [अ॰ फ़िल्म]

१. छाया ग्रहण करनेवाला लेप जो सेल्युलाइड आदि के फीते या प्लेट पर रहता है ।

२. चित्र या चित्रफलक ।

३. सिनेमा संबंधी चित्र । छायाचित्र । उ॰— यह फिल्म तुम्हें बहुत बुरी लगती है ।—सुनीता, पृ॰ १३२ ।