फुनगी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फुनगी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पुलक या देश॰] वृक्ष ओर वृक्ष की शाखाओं का अग्रभाग । फुनंग । अंकुर । उ॰—वह अपनी ऊँची फुनगियों को वायु के झोंके से न हिलने दें और न पत्तों की खड़खड़ा- हट का शब्द होने दें ।— भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ६२५ ।