सामग्री पर जाएँ

फुरसत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फुरसत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ फुरसत]

१. अवसर । समय ।

२. पास में कोई काम न होने की स्थिति । किसी कार्य में न लगे रहने की अवस्था । काम से निबटने या खाली होने की हालत । अवकाश । निवृत्ति । छुट्टी । जैसे,—इस वक्त फुरसत नहीं है, दूसरे वक्त आना । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।—होना । मुहा॰—फुरसत पाना = नौकरी से छूटना । बरखास्त होना । (लश॰) । फुरसत से = खाली वक्त में । धीरे धीरे । बिना उतावली के । जैसे,—यह काम दे जाओं, मैं फुरसत से करूँगा ।

३. बीमारी से छुटकारा । रोग से मुक्ति । आराम ।