सामग्री पर जाएँ

फुलका

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फुलका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फूलना]

१. फफोला । छाला । उ॰— तब तिय कर फुलका करि आयो । कछु दिन में ताते सुत जायो ।—रघुराज (शब्द॰) ।

२. [स्त्री फुलकी] हलकी और पतली रोटीयाँ । चपाती ।

३. एक छोटा कड़ाह जो चीनी के कारखाने में काम आता है ।