फुलका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फूलना] १. फफोला । छाला । उ॰— तब तिय कर फुलका करि आयो । कछु दिन में ताते सुत जायो ।—रघुराज (शब्द॰) । २. [स्त्री फुलकी] हलकी और पतली रोटीयाँ । चपाती । ३. एक छोटा कड़ाह जो चीनी के कारखाने में काम आता है ।