फुल्ल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फुल्ल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] फूल ।

फुल्ल ^२ वि॰

१. फूला हुआ । विकसित । उ॰—शिशिर के धुले फुल्ल मुख को उठाकर वे तकते रह जाते हैं ।—अनामिका, पृ॰ १०३ ।

२. प्रसन्न । प्रमुदित । यौ॰—फुल्लतुवरी । फुल्लदाम । फुल्लनयन, फुल्लनेत्र = जिसकी आँखें प्रसन्नता से विकसित हों । फुल्ललोचन = (१) एक प्रकार का मृग । (२) दे॰ 'फुल्लनयन' । फुल्लवदन = प्रसन्नमुख ।