फूत्कार संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. मुह से हवा छोड़ने का शब्द । फूँक । फूफकार । जैसे, सर्प का फूत्कार । २. साँप की फूँक या फुफकार (को॰) । ३. चीख । चीत्कार (को॰) । ४. सिसकना । सिसकी भरना (को॰) ।