सामग्री पर जाएँ

फूत्कार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फूत्कार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मुह से हवा छोड़ने का शब्द । फूँक । फूफकार । जैसे, सर्प का फूत्कार ।

२. साँप की फूँक या फुफकार (को॰) ।

३. चीख । चीत्कार (को॰) ।

४. सिसकना । सिसकी भरना (को॰) ।