सामग्री पर जाएँ

फोकस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फोकस संज्ञा पुं॰ [अं॰ फोकस]

१. वह विंदु जहाँपर प्रकाश की छितराई हुई किरनें एकत्र हों । इस विंदु पर ताप और प्रकाश की मात्रा अधिक हो जाती है जैसे उन्नतोदर वा आतशी शीशे में दिखाई पड़ता है ।

२. फोटो लेने के लिये लेंस द्वारा उस वस्तु की छाया को, जिसका छायाचित्र लेना है, नियत स्थान पर स्थित रुप से लाने की क्रिया । क्रि॰ प्र॰—लेना ।