फौती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फौती ^१ वि॰ [अ॰ फौ़त]

१. मृत्यु संबंधी । मृत्यु का । जैसे,—फौ़ती रजिष्ठर ।

२. मरा हुआ । मृत ।

फौती ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. मरने की क्रिया । मृत्यु ।

२. किसी के मरने की सूचना जो म्युनिसिपैल्टौ आदि की चौकी पर लिखाई जाती है ।