सामग्री पर जाएँ

बँटाई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बँटाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बाँट + आई (प्रत्य॰)]

१. बाँटने का काम । वितरण करना ।

२. बाँटने की मजदूरी ।

२. बाँटने का भाव ।

४. दूसरे को खेत देने का वह प्रकार जिसमें खेत जोतनेवाले से मालिक को लगान के रूप में धन नहीं मिलता बल्कि उपज का कुछ अंश मिलता है । जैसे,— अब की बार सब खेत बँटाई पर उठा दो ।