सामग्री पर जाएँ

बँधनि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बँधनि पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बन्धन, हिं॰ बँधना]

१. बंधन । जिसमें कोई चीज बँधी हुई हो ।

२. जो किसी चीज की स्वतंत्रता आदि में बाधक हो । उलझाने या फँसानेवाली चीज । उ॰— मीता मन वा बँधनि ते कौने सके अब छोरि ।— रसनिधि (शब्द॰) ।