बँधाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ बाँधना का प्रे॰ रूप] १. बाँधने के लिये प्रेरण करना । बाँधने का काम दूसरे से कराना । बँधवाना । २. धारण कराना । जैसे, धीरज बँधाना, हिम्मत बँधाना । ३. कैद कराना । दे॰ 'बँधवाना' । ४. स्वयं किसी का जान बूझकर बंधन में पड़ जाना ।