सामग्री पर जाएँ

बंकनाल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बंकनाल संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बंक + नाल] सुनारों की एक नली जो बहुत बारीक टुकड़ों की जुड़ाई करने के समय चिराग की लौ फुँकने के काम आती है । बगनहा ।

२. शरीर की एक नाड़ी । सुषुम्ना । उ॰—बंकनाल की औघट घाटी, तहाँ न पग ठहराई ।—कबीर॰ श॰, भा॰ ३ पृ॰ ७८ ।