सामग्री पर जाएँ

बंदनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बंदनी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बन्दनी(=माथे पर बनाया हुआ चिह्न)] स्त्रियों का एक भूषण जो आगे की ओर से सिर पर पहना जाता है । इसे बंदी या सिरबंदी भी कहा जाता है ।

बंदनी ^२ वि॰ [सं॰ बन्दनीय] दे॰ 'वंदनीय' । उ॰—गौरीसम जग बंदनी, नारि सिरोमणि आप ।—रघुराज (शब्द॰) ।