बंदी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बंदी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वन्दी (=कैदी)] बंदी होने की दशा । कैद ।
बंदी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ वंदिनी] एक प्रकार का आभुषण जिसे स्त्रियाँ सिर पर पहनती हैं । दे॰ 'बंदनी' । उ॰—चटकीले चेहरे पर बंदी छवि दै दी त्यौ ।—नट॰, पृ॰ ११० ।
बंदी ^४ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ बंद + हिं॰ ई (प्रत्य॰)] दुकान आदि बंद होने, काम काज स्थगित होने या किसी कार्य के रुक जाने की स्थिति ।
बंदी ^५ संज्ञा पुं॰ [फा़॰] कैदी । यौ॰—बदीघर । बंदीखाना । बंदीछोर ।
बंदी ^६ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] [बंदा का स्त्री॰] दासी । चेरी ।