सामग्री पर जाएँ

बंदीछोर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बंदीछोर पु † संज्ञा पुं॰ [सं॰ बन्दी + हिं॰ छोर]

१. कैद न छुड़ानेवाला ।

२. बंधन से मुक्त करानेवाला । उ॰—(क) बिनवै दोउ कर जोर, सतगुरु बंदीछोर हैं ।—कबीर सा॰, सं॰, पृ॰ १२ । (ख) वेद जस गावत विवुध बंदीछोर को ।— तुलसी ग्रं॰, पृ॰ २४८ ।