बंदीवान संज्ञा पुं॰ [सं॰ वन्दि + वान्] कैदी । उ॰—(क) मुआ को क्या रोइए जो अपने घर जाय । रोइय बदीवान को जो हाटै हाट बिकाय ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) दादू बंदीवान है, बंदीछोर दिवान ।—दादू (शब्द॰) ।