बंधूक संज्ञा पुं॰ [पुं॰ बन्धूक] १. दे॰ 'बंधुक' । उ॰—फूल उठे हैं कमल, अधर से ये बधूक सुहाये ।—साकेत, २७९ । २. दीधक नामक वृत्त का एक नाम । इसे 'बधु' भी कहते हैं । दे॰ 'बधु' ।