सामग्री पर जाएँ

बकुरना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बकुरना क्रि॰ अं॰ [हिं॰] दे॰ 'बकरना' ।

बकुरना ‡ क्रि॰ सं॰ [हिं॰ बकुरना का प्रेरणार्थक रूप] कबूल कराना । मंजूर कराना । कहलाना । विशेष— इस शब्द का प्रयोग प्रायः ऐसी अवस्था में होता है जब किसी को भूत लगा होता है । लोग उससे भूत का नाम पता आदि कहलाने के लिये प्रयोगादि द्वारा बाध्य करते हैं और उससे नाम पता आदि कहलवाते हैं ।