बकुल सज्ञा पुं॰ [सं॰] १. मौलमिरी । उ॰— देखी पवन के झोंकों से बकुल के पत्ते कैसे हिलते हैं ।— शकुंतला, पृ॰ १५ । २. शिव । महादेव । ३. एक प्राचीन देश का नाम । ४. एक प्रकार की औषधि (को॰) ।
बकुल सज्ञा पुं॰ [सं॰] मौलसिरी का पेड़ [को॰] ।