सामग्री पर जाएँ

बकुल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बकुल सज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मौलमिरी । उ॰— देखी पवन के झोंकों से बकुल के पत्ते कैसे हिलते हैं ।— शकुंतला, पृ॰ १५ ।

२. शिव । महादेव ।

३. एक प्राचीन देश का नाम ।

४. एक प्रकार की औषधि (को॰) ।

बकुल सज्ञा पुं॰ [सं॰] मौलसिरी का पेड़ [को॰] ।