सामग्री पर जाएँ

बकौंरा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बकौंरा ‡ सज्ञा पुं॰ [हिं॰ बाँका अथवा सं॰ वङ्क + हिं॰ औंरा (प्रत्य॰)] वह टेढ़ी लकड़ी जो बैलगाड़ी के दोनों ओर पहिए के ऊपर लगाई जाती है । इसी के बीच में छेद करके धुरी लग जाती है और दोनों छोर पहिए के, दोनों ओर की पटरी साले या बैठाए हुए होते हैं । पैगनी । पैंजनी ।