बक्की

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बक्की ^१ वि॰ [हिं॰ बकना] बकवाद करनेवाला । बहुत बोलनेवाला या बकबक करनेवाला ।

बक्की ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देशी] एक प्रकार का धान जो भोदों के महीने के अंत में पकता है । इसके धान की भूसी काले रंग की होती है और चावल लाल होता है । यह मोटा धान माना जाता है ।