सामग्री पर जाएँ

बघारना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बघारना क्रि॰ स॰ [सं॰ अवधारण (वधारण) या हिं॰ अनु॰]

१. क्लछी या चम्मन में घी को आग पर तपाकर ओर उसमें हींग, जीरा आदि सुगंधित मसाले छोड़कर उसे दाल आदि की बटलोई में मुँह ढाँककर छोड़ना जिसमें वह दाल आदि भी सुगंधित हो जाय । छौकना । दागना । तड़का देना ।

२. अपनी योग्यता से अधिक, बिना मौके या आवश्यकता से अधिक चर्चा करना । जैसे, वेदांत बधारना । अँग्रेजी बघारना । मुहा॰— शेखी बघारना = बहुत बढ़ बढ़कर बातें करना । शेखी हाँकना ।