बजार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बजार पु † संज्ञा पुं॰ [फा॰ बाजार] वह स्थान जहाँ बिक्री के लिये दुकानों में पदार्थ रखे हों । हाट । पैंठ । बाजार । उ॰— (क) हीरा परा बजार में रहा छार लपटाय । बहुतक मूरख चलि गए पारिख लिया उठाय ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) छूटे दृग गज मीत के बिच यह प्रेम बजार । दीजै नैन दुकान के मुहकम परक केवार ।—रसनिधि (शब्द॰) ।