बटाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बटाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बटना]

१. बटने या ऐंठन डालने का काम । बटने की मजदूरी ।

बटाई † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बाँटना] दूसरे को खेत देने का एक प्रकार जिसमें मालिक को उपज का कुछ अंश मिलता है । दे॰ 'बँटाई' । उ॰— सारे खेत बटाई पर लगे हुए थे ।—रति॰, पृ॰ ३१ ।