बटोरना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बटोरना क्रि॰ स॰ [हिं॰ बटुरना]
१. फैली या बिखरी हुई वस्तुओं समेटकर एक स्थान पर करना । जैसे, गिरे हुए दाने बटोरना, कूड़ा बटोरना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।
२. दूर तक गई वस्तुओं को समेटकर थोडे़ स्थान में करना । समेटना । फैला न रहने देना । जैस,— अपनी चद्दर बटोर लो ।
३. इधर उदर पड़ी चीजों को बिन बिनकर इकट्ठा करना । चुनकर एकत्र करना । जैसे, सड़क पर दाने बटोरना ।
४. इकट्ठा करना । एकत्र करना । जुटाना । जैसे, रुपया बटोरना, पंचायत के लिये आदमी बटोरना ।