बड़बड़ाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बड़बड़ाना क्रि॰ अ॰ [अनुध्व॰ बड़बड़]

१. बक बक करना । बकवाद करना । व्यर्थ बोलना । प्रलाप करना ।

२. डींग हाँकना । शेखी बघारना ।

३. कोई बात बुरी लगने पर मुँह में ही कुछ बोलना । खुलकर अपनी अरुचि या क्रोध न प्रकट करके कुछ अस्फुट शब्द मुँह से निकालना । बुड़बुड़ाना । जैसे,—मेरे कहने पर गया तो, पर कुछ बड़बड़ाता हुआ ।