बड़बोला वि॰ [हिं॰ बड़ा + बोल] बड़ी बड़ी बातें करनेवाला । बढ बढ़कर बातें करनेवाला । लंबी चौडी़ हाँकनेवाला । सीटनेवाला । शेखी बघारनेवाला । उ॰—उनका तो ख्याल है कि मैं बड़बोला और काहिल हूँ ।—वो दुनियाँ, पृ॰ १५८ ।