सामग्री पर जाएँ

बड़ा

विक्षनरी से

विशेषण

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बड़ा वि॰ [सं॰ वृद्ध, प्रा॰ बड्ढ, बड्ढन या बड्र] [स्त्री॰ बड़ी]

१. खूब लंबा चौडा । अधिक विस्तार का । जिसका परिमा ण अधिक हो । दीर्घ । विशाल । वृहत् । महान् । जैसे, बड़ा मकान, बड़ा खेत, बड़ा पहाड़, बड़ी नदी, बड़ा घोड़ा, बड़ा डील, बड़ा गोला । मुहा॰—दीया बड़ा करना = दीया बुझाना । (बुझना शब्द अमंगलसूचक है इससे उसके स्थान पर बड़ा करना या बढ़ाना बोलते हैं) । बड़ा घर = कैद खाना । कारागार । व्यग ।

२. अवस्था में अधिक । जिसकी उम्र ज्यादा हो । अधिक वयस् का । जैसे,—दोनों भाइयों में कौन बड़ा है ? बड़ा बेटा ।

३. परिमाण, विस्तार या अवस्था का । मान, माप या वयस् का । जैसे,—(क) वह घर कितना बड़ा है ? (ख) वह लड़का कितना बड़ा होगा ?

४. पद, शक्ति, अधिकार, मान मर्यादा, विद्या, बुद्धि आदि में अधिक । गुरु । श्रेष्ठ । बुजुर्ग । जैसे,—(क) बड़े लोगों के सामने नम्र रहना । चाहिए । (ख) बड़े अफसरों के सामने वह कुछ नहीं बोल सकता । (ग) बड़ी अदालत । मुहा॰—बड़ा घर = प्रतिष्ठित और धनी घराना ।

५. गुण, प्रभाव आदि में अधिक या उत्तम । जिसका असर या नतीजा ज्यादा हो । महत्व का । भारी । जैसे,—(क) अपनी जिंदगी में उन्होंने बड़े बड़े काम किए हैं । (ख) यह बड़ी भारी बात हुई । (ग) साहित्य में उनका बड़ा नाम है । (घ) यह तुमने बड़ा अपराध किया । मुहा॰— बड़ा आदमी = (१) धनी मनुष्य । (२) ऊँचे पद या अधिकार का आदमी । प्रसिद्ध मनुष्य ।

६. किसी बात में अधिक । वढ़कर । ज्यादा । जैसे, बड़ा कार- खाना, बड़ा बेवकूफ । मुहा॰—बड़ी बड़ी बातें करना = डींग हाँकना । शेखी बघारना । विशेष—इस शब्द का प्रयोग विवाद या झगडे में लोग व्यंग से भी बहुत करते हैं । जैसे,—(क) बड़े बोलनेवाले बने हो । (ख) बड़े धन्नासेठ आए हैं । मात्रा या संख्या में अधिक के लिये भी इस शब्द का प्रयोग 'बहुत' के स्थान पर कर देते हैं । जैसे,—वहाँ बड़ी भेंटें इकट्ठी हैं । (ख) उसके पास ब़ड़ा रुपया है ।

बड़ा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वटक, प्रा॰ वड़ग, वडअ, हिं॰ बटा] [स्त्री॰ अल्पा॰ बड़ी]

१. एक पकवान जो मसाला मिली हुई उर्द की पीठी की गोल चक्राकार टिकियों को घी या तेल में तलकर बनता है ।

२. एक बरसाती घास जो उत्तरीय भारत के पटपरों में सर्वत्र होती है । इसे सुखाकर घोड़ों और चौपायों को खिलाते हैं ।