सामग्री पर जाएँ

बथुआ

विक्षनरी से
बथुआ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बथुआ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वास्तुक, प्रा॰ वात्थुआ] एक छोटा पौधा जो जो गेहूँ आदि के खेतों में उपजता है और जिसका लोग साग बनाकर खाते हैं । विशोष—इसकी पत्तियाँ छोटी छोटी और फूल घुंडी के आकार के होते हैं जिनमें काले दाने के समान बीज पडते हैं । वैद्यक में बहुधा जठराग्निजनक, मधुर, पित्तनाशक, अर्श और कृमि- नाशक, नेत्रहितकारी स्निग्ध, मलमूत्रशोधक और कफ के रोगियों को हितकारी माना गया है ।