सामग्री पर जाएँ

बदरंग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बदरंग ^१ वि॰ [फ़ा॰]

१. बुरे रंग का । जिसका रंग अच्छा न हो । भद्दे रंग का ।

२. जिसका रंग बिगड़ गया हो । विवर्ण । उ॰—ललार की खाल सिकुड़ गई थी । दात ओठ दोनों बदरंग पड़ गए थे ।— श्यामा॰, पृ॰ १४५ ।

बदरंग ^२ संज्ञा पुं॰ ताश के खेल में जो रंग दाव पर गिरना चाहिए उससे मिन्न रंग ।

२. चोसर के खेल रमें एक एक खिलाड़ी की दो गोटियों में वह गोटी जो रंग न हो ।