सामग्री पर जाएँ

बदली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बदली संज्ञा पुं॰ [देश॰] रुहेलखंड में पैदा होनेवाला एक प्रकार का धान जिसे रायमनिया और तिलोचंदन भी कहते हैं ।

बदली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ बादल का अल्पा॰] फैलकर छाया हूआ बादल । घनविस्तार । जैसे,—आज बदली का दिन है ।

बदली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ बदलना]

१. एक स्थान पर दूसरी वस्तु की उपस्थिति । यौ॰—अदला बदली ।

२. एक स्थान से दूसरे स्थान पर नियुक्ति । तवदीली । तबादला । जैसे,—यहां से उसकी बदली दूसरे जिले में हो गई ।

३. एक के स्थान पर दुसरे की तैनाती । जैसे,—अभी पहरे की बदली नहीं हुई है ।