बदी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बन्दिन्] १. चारणों की एक जाति जो प्राचीन काल में राजाओं का कीर्तिगान किया करती थी । भाट । चारण ।
बदी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] बुराई । अपकार । अहित । जैसे,—नेकी बदी साथ जाती है । क्रि॰ प्र॰— करना ।—होना ।