सामग्री पर जाएँ

बद्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बद्ध वि॰ [सं॰]

१. बँधा हुआ । जो या जिससे बांधा गया जो । बंधन में पड़ा हुआ या बांधने सें काम आया हुआ । यौ॰—बद्धपरिकर । बद्धशिख ।

२. अज्ञान में फैसा हुआ । संसार के बंधन में पड़ा हूआ । जो मुक्त न हो । जैसे, बद्ध जीव ।

३. जिसपर किसी प्रकार का प्रतिबंध हो । जिसके लिये कोई रोक हो ।

४. जिसकी गति, क्रिया, व्यवहार आदि परिमित और व्यवस्थि हो । जो किसी हद हिसाब के भीतर रखा गया हो । जैसे, नियमबद्ध, मर्यादाबद्ध ।

४. निर्धारित । निर्दिष्ट । स्थिर । ठहराया हुआ ।

६. बैठा हुआ । जमा हुआ । यौ॰—बद्धभूल ।

७. सटा हुआ । जुड़ा हुआ । एक दूसरे से लग हुआ । यौ॰—श्रंद्धाजलि ।