बधाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बधाई संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बर्द्धापन, पि॰ बढ़ना बढ़ती, बढ़ाई]

१. बृदि्ध । बढ़ती ।

२. पुत्रजन्म पर होनेवाला आनंद मंगल । बेटा होने का उत्सव या खुशी ।

३. मंगल अवसर का गाना बजाना । मंगलाचार । उ॰—नंद घर बजति अनंद बधाई ।—सूर (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—बजना ।

४. आनंद । मंगल । उत्सव । खुशी । चहल पहल ।

५. किसी संबंधी, इष्ठ मित्र आदि के यहाँ पुत्र होने पर आनंद प्रकट करनेवाला वचन या संदेशा । मुबारकबाद । क्रि॰ प्र॰—देना ।

६. इष्ट मित्र के शुभ, आनंद या सफलता के अवसर पर आनंद प्रकट करनेवाला वचन या संदेसा । मुबारकबाद । जैसे, (क) जीत होने की बधाई । (ख) तुम्हें इसकी बधाई । क्रि॰ प्र॰—देना ।

७. उपहार जो मंगल या शुभ अवसर पर दिया जाय । मुहा॰—बधाई या बधाय बँटना=परस्पर खुशी में एक दूसरे को बधाई देना । उ॰—बाँटि बधाय दिल्ली सहर जीते आवत राज । द्रव्य पटंबर विविध दिय बज्जा जीत सु बाज ।—पृ॰ रा॰,१९ । २५० ।