सामग्री पर जाएँ

बन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बन संज्ञा पुं॰ [सं॰ वन]

१. जंगल । कानन । अरण्य ।

२. समूह ।

३. जल । पानी । उ॰—बाँध्यो बननिधि नीरनिधि, जलधि सिंधु बारीश ।—तुलसी(शब्द॰) ।

४. बगीचा । बाग । उ॰—वासण वरुण विधि बन ते सोहावनो, दसानन को बानन बसंत को सिंगार सो ।—तुलसी(शब्द॰) ।

५. निराने या नीदने की मजदूरी । निरोनी । निदाई ।

३. वह अन्न जो किसान लोग भजदूरों को खेत काटने की मजदूरी के रूप में देते हैं ।

७. कपास का पेड़ । कपास का पौधा । उ॰— सन सूख्यो बीत्यो बनौ ऊखौ लई उखार । अरी हरी अरहर अर्जीं धर धरहर जियनार ।—बिहारी (शब्द॰) ।

८. वह भेंट जो किसान लोग अपने जमींदार को किसी उत्सव के उपलक्ष में देते हैं । शादियाना ।

९. दे॰ 'वन' ।

बन कपास संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बन + कपास] पटसन की जाति का एक प्रकार का लंबा पैधा । विशेष—यह बुंदेलखंड,अबध और राजपुताने में अधिकता से होती है । इसमें बहूत अधिक टहनियाँ होती हैं । कहीं कहीं इसमें काँटे भी पाए जाते हैं । इससे सफेद रंग का मजबूत रेशा निकलता है ।

बन कपासी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बन + कपास] एक प्रकार का पैधा जो साल के जंगलों में अधिकता से पाया जाता है । इसके रेशों से लकड़ी के गट्ठो बाँधने की रस्सियाँ बनती हैं ।