बनाना
दिखावट
क्रिया
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
बनाना क्रि स॰ [हिं॰ बनना का सक॰ रूप] रूप या अस्तित्व देना । सृष्टि करना । प्रस्तुत करना । रचना । तैयार करना । जैसे,—(क) यह सारी सृष्टि ईश्वर की बनाई हुई है । (ख) अभी हाल में नए कानून बनाए गए हैं । (ग) वे आककल एक महाकाव्य बना रहे हैं । (घ) इस सड़क पर एक अस्पताल बन रहा है । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।—लेना । यौ॰—बनाना बिगाड़ना । मुहा॰—बनाकर = खूब अच्छी तरह । भली भाँति । पूर्ण रूप से ।