सामग्री पर जाएँ

बन्दोबस्त

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बंदोबस्त संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. प्रबध । इंतिजाम ।

२. खेती के लिये भूमि को नापकर उसका राज्यकर निर्धारित करने का काम । यौ॰—बंदोबस्त इस्तमरारी = भूमि संबंधी वह करनिर्धारण जिसमें फिर कोई कमी, बेशी न हो सके । मालगुजारी का इस प्रकार ठहराया जाना कि वह पिर घट बढ़ न सके ।

३. वह महकमा या विभाग जिसके सुपुर्द खेतों आदि को नापकर उनका कर निश्चित करने का काम हो ।

४. लगान तय करके किसी को जोतने बोने के लिये खेत देना ।