बपतिस्मा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बपतिस्मा संज्ञा पुं॰ [अं॰] ईसाई संप्रदाय का एक मुरुय संस्कार जो किसी व्यक्ति को ईसाई बनाने के समय किया जाता है । विशेष—इसमें पादरी हाथ में जल लेकर अभिमंत्रित करता और ईसाई होनेवाले व्यक्ति पर छिड़कला है । यह संस्कार विधर्मियों को ईसाई बनाने के समय भी होता है और ईसाइयों के घर जन्मे हूए बालकों का भी होता है । इस संस्कार के समय संस्कृत होनेवाले का एक अलग नाम भी रखा जाता है जो उसके कुल नाम के साथ जोड़ दिया जाता है । संस्कार के समय का यह नाम उनमें से कोई होता है जो इंजील में आए हैं ।