बफर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बफर स्टेट संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह मध्यवर्ती छोटा राज्य जो दो बड़े राज्यों को एक दूसरे पर आक्रमण करने से रोकने का काम करे । संघर्षनिवारक राज्य । अंतर्धि । विशेष—दो बड़े राज्यों के एक दूसरे पर आक्रमण करने के मागं में जो छोटा सा राज्य होता है, उसे 'बफर स्टेट' कहते हैं । जैसे, हिंदुस्तान और रूस के बीच अफगानिस्तान, फ्रांस तथा जर्मनी के बीच बेलजियम हैं । यदि ये छोटे राज्य तटस्थ या निरपेक्ष रहैं तो इनमें से होकर कोई राज्य दूसरे राज्य पर आक्रमण नहीं कर सकता । इस प्रकार ये संघर्ष रोकने का कारण होते हैं । ऐसे छोटे राज्यों का बड़ा महत्व हैं । संधि न होने की अवस्था में इधर उधर के प्रतिद्वंद्वी राज्य इनसे सदा सशंक रहते हैं कि न जाने ये कब किसके पक्ष में हो जायँ और उसके आक्रमण का मार्ग प्रशस्त कर दें । गत प्रथम महासमर में जर्मनी ने बेलजियम की तटस्थता भंग कर उसमें से होकर फ्रांस पर चढ़ाई की थी । साथ ही साथ यह भी है कि जब दो प्रतिद्वंद्वी राज्य 'बफर स्टेट' की तटस्थता भंग करके भिड़ जाते हैं, तब बफर स्टेत की, बीच में होने का कारण भीषण हानि होती है ।