बरछा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बरछा संज्ञा पुं॰ [सं॰ व्रश्चन्(=काटलेवाला)?] [स्त्री॰ बरछ़ी] भाला नामक हथियार जिसे फेंककर अथवा भोंककर मारते हैं । विशेष—इसमें प्रायः एक बालिश्त लंबा लोहे का फल होता हैं और यह एक बड़ी लाठी के सिरे पर जड़ा होता है । यह प्रायः सिपाहियों और शिकारियों के काम का होता है ।