सामग्री पर जाएँ

बरताव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बरताव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बरतना का भाव] बरतने का ढंग । मिलने जुलने, बातचीत करने या बरतने, आदि का ढंग या भाव । वह कर्म जो किसी के प्रति, किसी के संबंध में किया जाय । व्यवहार । जैसे,—(क) वे छोटे बड़े सबके साथ एक स ा वरताव करते हैं । (ख) जिस आदमी का बरताव अच्छा न हो उसके पास किसी भले आदमी को जाना न चाहिए । विशेष दे॰ 'व्यवहार' ।