सामग्री पर जाएँ

बरसना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बरसना क्रि॰ अ॰ [सं॰ वर्षण] आकाश से जल की बूँदों का निरंतर गिरना । वर्षा का जल गिरना । मेह पड़ना ।

२. वर्षा के जल की तरह ऊपर से गिरना । जैसे, फूल बरसना ।

३. बहुत अधिक मान, सख्या या मात्रा में चारों ओर से आकर गिरना, पहुँचना या प्राप्त होना । जैसे, रुपया बरसना । संयो॰ क्रि॰—जाना । मुहा॰—बरस पड़ना = बहुत अधिक क्रुद्ध होकर डाँटने, डपटने लगना । बहुत कुछ बुरी भली बातें कहने लगना ।

४. बहुत अच्छी तरह झलकना । खूब प्रकट होना । जैसे,— उनके चेहरे से शरारत बरसती है । शोभा बरसना ।

५. दाएँ हुए गल्ले का इस प्रकार हवा में उड़ाया जाना जिसमें दाना अलग और भूसा अलग हो जाय । ओसाया जाना । डाली होना ।