बरसाती
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बरसाती ^१ वि॰ [सं॰ वर्षा] बपसात का । बरसात संबंधी । जैसे, बरसाती पानी । बरसाती मेढक ।
बरसाती ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वर्षा, हिं॰ बरसात + ई (प्रत्य॰)]
१. घोड़ों का स्थायी रोग जो प्रायः बरसात में होता है ।
२. एक प्रकार का आँख के नीचे का घाव जो प्रायः बरसात में होता है ।
३. पैर में होनेवाली एक प्रकार की फुंसियाँ जो बरसात में होती हैं ।
४. चरस पक्षी । चीनी गोर । तन मोर ।
५. एक प्रकार का मोमजामे या रबर आदि का बना हुआ ढीला कपड़ा जिसे पहन लेने से शरीर नहीं भीगता ।
६. सबसे ऊपर का खुला हवादार कमरा ।
७. मकान के आगे का वह छतदार हिस्सा जहाँ गाड़ी (बग्घी, कार आदि) रोकी जाती है ।