बरामद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बरामद ^१ वि॰ [फा॰]

१. जो बाहर निकला हुआ हो । बाहर आया हुआ । सामने आया हुआ ।

२. खोई हुई, चोरी गई हुई या न मिलती हुई वस्तु जो कहीं से निकाली जाय । जैसे, चोरी का माल बरामद करना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

बरामद ^१ संज्ञा स्त्री॰

१. वह जमीन जो नदी के हट जाने से निकल आई हो । दियारा । गंगबरार ।

२. निकासी । आमदनी । उ॰—बड़ो तुम्हार बरामद हूँ को लिखि कीनो है साफ ।— सूर (शब्द॰) ।