बलास

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बलास ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक रोग जिसमें कफ और वायु के प्रकोप से गले और फेफड़े में सूजन और पीड़ा होती है, साँस लेने में कष्ट होता है ।

२. क्षय । यक्ष्मा (को॰) ।

बलास ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बलाय] वरुना नाम का पौधा ।