बलाहक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बलाहक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मेघ । बादल ।

२. एक दैत्य ।

३. एक नाग ।

४. सुश्रुत के अनुसार दर्वीकर जाति के साँपों के छब्बीस भेदों में एक का नाम ।

५. कृष्णचंद्र के रथ के एक घोड़े का नाम ।

६. मोथा ।

७. लिंगपुराण के अनुसार शाल्मलि द्विप के, और मत्स्यपुराण के अनुसार कुश द्विप के एक पर्वत का नाम ।

८. महाभारत के अनुसार जयद्रथ के एक भाई का नाम ।

९. एक प्रकार का बगला ।