बलूच

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बलूच संज्ञा पुं॰ [देश॰ ?] एक जाति जिसके नाम पर देश का नाम पड़ा । विशेष—यह जाति कब बलूचिस्तान में आकर बसी इसका ठीक पता नहीं है । बलूचिस्तान में ब्रहुई और बलूची दो जातियाँ निवास करती हैं । इनमें से ब्रहुई जाति अधिक उन्नत और सभ्य है और उसका अधिकार भी बलूचों से पुराना है । बलूच पीछे आए । बलूचों में ऐसा प्रवाद है कि उनके पूर्वज अलिपो नगर से अरबों की चढ़ाई के साथ आए । अरबों की चढ़ाई बलूचिस्तान पर ईसा की आठवीं शताब्दी में हुई थी । बलूच सुन्नी शाखा के मुसलमान हैं ।