बसनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बसनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बसना (=थैली)] रुपए पैसे रखने की जालीदार लंबी एक थैली जिसमें रुपए रखकर कमर में बाँध लेते थे । नोटों के अधिक चलन से अब यह जाती रही । दे॰ 'बसना' । उ॰—कहा करौं अति सुख द्वै नैना, उमँगि चलत पल पानी । सूर सुमेरु समाइ कहाँ लौं बुधि बासनी पुरानी ।—सूर॰, १० । १७८४ ।