सामग्री पर जाएँ

बसूला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बसूला संज्ञा पुं॰ [सं॰ बासि + ल (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ अल्पा॰ वसूली] एक हथियार जिससे बढ़ई लकड़ी छीलते और गढ़ते हैं । उ॰—मातु कुमति बढ़ई अध मूला । तेहि हमरे हित कीन्ह बसूला ।—तुलसी (शब्द॰) । विशेष—यह बेंट लगा हुआ चार पाँच अंगुल चौड़ा लोहे का टुकड़ा होता है जो धार के ऊपर बहुत भारी और मोटा होता हैं । यह ऊपर से नीचे की आर चलाया जाता है ।