सामग्री पर जाएँ

बसेरा

विक्षनरी से
विकिपीडिया
बसेरा को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

अर्थ

ऐसा स्थान जहाँ लोग बस्ते हैं। या रहने का स्थान

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बसेरा ^१ वि॰ [हिं॰ बसना √बस + एरा (प्रत्य॰)] बसनेवाला । रहनेवाला । उ॰—(क) निपट बसेरे अघ औगुन घनेरे नर नारिऊ अनेरे जगदंब चेरी चेरे हैं ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) पै तूँ जंबुदीप बसेरा ।—जायसी ग्रं॰, पृ॰ १३८ ।

बसेरा ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह स्थान जहाँ रहकर यात्री रात बिताते हैं । बासा । टिकने की जगह ।

२. वह स्यान जहाँ चिड़ियाँ ठहरकर रात बिताती हैं । उ॰—धाइ खाइ जनु जाइ न हेरा । मानहुँ विपति विषाद बसेरा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) पिय मूरति चितसरिया चितवति बाल । चितवति अवध बसेरवा जपि जपि माल ।—रहिमन (शब्द॰) । मुहा॰—बसेरा करना=(१) डेरा करना । निवास करना । ठहरना । उ॰—(क) बहुते को उद्यम परिहरै । निर्भय ठौर बसेरो करै ।—सूर (शब्द॰) । (ख) हाथी घोड़ा बैल बाहनौं संग्रह किया घनेरा । बस्ती में से दिया खदेरी जंगल किया बसेरा ।—कबीर (शब्द॰) । (२) घर बनाना । रहना । बस जाना । उ॰—कहा भयो जो देश द्वारका कीन्हों दूर बसेरो । आपुनही या ब्रज के कारण करिहौ फिरि फरि फेरो ।—सूर (शब्द॰) । बसेरा लेना=निवास करना । वास करना । रहना । उ॰—अरी ग्वारि मैमंत बचन बोलत जो अनेरो । कब हरि बालक भए गर्भ कब लियो बसेरो ।—सूर (शब्द॰) । बसेरा देना=(१) रहने की जगह देना । ठहराना । टिकाना । (२) आश्रय देना । ठिकाना देना । उ॰—प्रभु कह गरल बंधु ससि केरा । अति प्रिय निज उर दीन बसेरा ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. टिकने या बसने का भाव । रहना । बसना । आबाद होना । उ॰—(क) तन संशय मन सोनहा, काल अहेरी नित्त । एकै अंग बसेरवा कुशल पुछो का मित्त ।—कबीर (शव्द॰) । (ख) परहित हानि लाभ जिन केरे । उजरे हरष बिषाद बसेरे ।—तुलसी (शव्द॰) ।